PM Narendra Modi visited Assam for the first time on Friday after the Citizenship Amendment Act came into force. During this, while addressing the rally, he attacks CAA protesters. PM Modi retaliated strongly by citing the statement of Congress MP Rahul Gandhi. Whereas, he says CAA protest is just a political stunt.
नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार असम दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रैली को संबोधित करते सीएए के बहाने विरोधियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के डंडा मारने के बयान का हवाला देकर जोरदार पलटवार किया। जबकि, सीएए का विरोध करने वालों पर भी हमला किया।
#AssamAccord #BodoPeaceAccord #PMModiinAssam